ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी नहीं लग पाने पर ड्रग इंस्पेक्टर सरिता मीणा को लताड़
झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने मंगलवार को जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक में कार्य में ढिलाई बरतने अधिकारियों पर सख्त रवैया दिखाया। उन्होंने कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रवैये में सुधार नहीं लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी कार्य होने के आश्वासन देने के बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इससे पहले जिला कलक्टर ने मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन के बारे में भी अधिकारियों की तैयारियों सुनिश्चित करने को कहा।
मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी नहीं लग पाने पर ड्रग इंस्पेक्टर सरिता मीणा को लताड़ ः
जिला कलक्टर ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरा लगने की आदेश की पालना नहीं होने पर ड्रग इंस्पेक्टर सरिता मीणा को लताड़ लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक बुलाकर सीसीटीवी कैमरा लगावाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतदान बूथ के सत्यापन में ढिलाई बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश ः
जिला कलक्टर ने आगामी चुनाव को देखते हुए मतदान सूची अपडेट और मतदान बूथ के बारे में भी रिपोर्ट ली। उन्होंने मतदाता बूथ सत्यापन के मामले में ढिलाई बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका को दिए। बैठक में मंडावा क्षेत्र में पेयजल लाईन डालने के दौरान तोड़ी गई सड़क की मरम्मत नहीं करने पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताते हुए जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजकीय कार्यालयों में मरम्मत और व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के लिए भी सभी विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष बल दिया, ताकि आमजन तक राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पहुंच सके।
बैठक में एसीईओ रामनिवास चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, जलदाय विभाग के एसई राजपाल गिल, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, डीएसओ कपिल झाझड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया, सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, श्रम कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी, सहकारी समितियों के डिप्टी रजिस्ट्रार संजीव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।