मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी
सीकर, जिले के लक्ष्मणगढ कस्बे के जिला चिकित्सालय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तीन लोगों को हर्निया की बीमारी से निजात मिली है। उनका योजना के तहत निशुल्क आॅपरेशन हुआ है। अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सर्जरी डाॅ रेणुका चैधरी की अगवानी में ये सफल आॅपरेशन हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत पंजीकृत परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही योजना में पंजीकृत होने पर 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है।
लक्ष्मणगढ जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की कस्बे के वार्ड तीन के निवासी 66 वर्षीय गोमाराम पुत्र रामलाल तथा क्षेत्र के गांव कंटेवा निवासी 68 वर्षीय जयपाल सिंह पुत्र पन्ने सिंह और लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड एक निवासी 36 वर्षीय रियाज पुत्र हमीद खान हर्निया की बीमारी से पीड़ित थे। जयपाल सिंह करीब एक साल से इंग्वाइन हर्निया की वजह से ग्रोइन एरिया में दर्द एवं सूजन से ग्रसित थे तथा रियाज पिछले 8 माह से एपिगेस्ट्रिक हर्निया से पीड़ित थे। जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में डॉ. रेणुका चैधरी से ओपीडी में परामर्श एवं जांचों के पश्चात हर्निया के ऑपरेशन का सुझाव दिया गया।
संस्थान के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नोडल एवं नर्सिंग अधिकारी हितेश पुनिया ने जयपाल सिंह एवं रियाज का चिरंजीवी कार्ड नहीं होने पर परिजनों को प्रोत्साहित कर तत्काल ई मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया और जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के माध्यम से इनके पैकेज अप्रूवल करवाए और जिला चिकित्सालय में इन तीनों मरीजों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क इंग्वाइनल एवं एपिगेस्ट्रिक हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया।
सर्जरी टीम में डॉ. रेणुका चैधरी के अतिरिक्त सीनियर चिकित्सा अधिकारी गायनिक डॉ. कविता चैधरी, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ सत्यपाल ढाका, डॉ. झाबरमल, ओटी इंचार्ज मनोज कुमार, नर्सिंग अधिकारी इमरता देवी आदि मौजूद रहे। ऑपरेशन पश्चात स्वस्थ होने पर तीनों मरीजों को मंगलवार छह जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया। सफल आपरेशन पर मरीज एवं परिजनों ने सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आमजन के लिए फायदेमंद बताते हुए चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात रहे वर्तमान में जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने के साथ ही गायनिक, शिशु रोग, सर्जरी, मेडिसिन, श्वसन रोग, निश्चेतन, नेत्र, सोनोलॉजिस्ट, विधि विज्ञान, दंत रोग, माइक्रो बायोलॉजिस्ट सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत हैं एवं अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा सोनोग्राफी, डायलीसिस, डिजीटल एक्स-रे, सामान्य व सिजेरियन प्रसव, बच्चेदानी की गांठ के आपरेशन, वेजाइनल हिस्टरेक्टोमी, हर्निया सहित कई मेजर आॅपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।