राजस्थान युवा महोत्सव : युवाओं का उत्सव
चूरू, राज्य के युवा मामलात एवं खेल विभाग तथा राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने तथा राज्य की लुप्त व दुर्लभ कला-संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, प्रतिभाओं की खोज करना व डाटाबेस तैयार करना, कलाकारों को प्रोत्साहित कर ग्रामीण पांरपरिक कलाओं का प्रचार करना है।
जिले में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 10 जुलाई से
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में 10 जुलाई से 25 जुलाई तक ब्लॉक स्तर तथा 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तरीय विजेता 20 अगस्त से 22 अगस्त तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। विजेताओं को ‘‘कला रत्न‘‘ के नाम से पुकारा जाएगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान युवा महोत्सव-2023 में भाग लेने के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। ऑनलाईन पंजीयन हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर जाकर rajasthan YOUTH Festival 2023 आइकन पर क्लिक कर अपना जिला एवं ब्लॉक सलेक्ट करके अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित पात्रता अनुसार प्रतिभागी 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा इसमें भाग ले सकते हैं।
विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करेंगे युवा
युवा महोत्सव में कला व स्वदेशी खेल (योगा), शास्त्रीय कंठ संगीत (एकल), शास्त्रीय वाद्य (एकल- हारमोनियम, मृंदगम, बांसुरी, वीणा, सितार, गिटार, तबला), शास्त्रीय नृत्य (एकल- भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, कथक, ओडिसी), मूूर्तिकला, चित्रकला, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, राजस्थान की लुप्त कलाएं (फड़, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लंगा मांगणियार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग, सारंगी, वायलिन), मार्शल आटर््स, एकांकी नाटक (अंग्रेजी व हिन्दी), दल चर्चा (वाग्मिता), फोटोग्राफी, कविता, पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन, थीम आधारित व्यंग्य, महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आंदोलन व सामाजिक मुद्दे जैसे विषयों पर आधारित गतिविधियों में युवा सहभागिता कर सकते हैं।
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
विभिन्न गतिविधियों में विजेताओं को कला रत्न उपाधि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामूहिक प्रतिभागियों को 20 हजार रुपए व एकल प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सामूहिक प्रतिभागियों को 15 हजार रुपए व एकल प्रतिभागी को 3 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सामूहिक प्रतिभागियों को 10 हजार रुपए व एकल प्रतिभागी को 2 हजार रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे।