लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शिव भक्ति कावड़ संघ के द्वारा श्रावण माह के पवित्र महीने में लोहार्गल धाम से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिए पालड़ी ग्राम के सरपंच पवन कुमार गोवला के सानिध्य में सेवार्थ कैंप का आयोजन किया गया । संघ के मनोज सुरोलिया ने बताया कि सावन माह के हर रविवार को कांवडियों के लिए खाने की व्यवस्था, जलपान एवं मेडिकल की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाती है। सेवा शिविर में भागीरथ सिंह मिल, पप्पू नाई, विनोद नाई, गौरव, दीपक, लकी, अतुल, शशिकांत आदि द्वारा शिव भक्तों की सेवा की जाती है ।