खोरा पंचायत माकपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] खोरा पंचायत क्षेत्र का माकपा का सम्मेलन मंगलाराम फल्डोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता माकपा प्रत्याक्षी अमराराम रहे।अमराराम ने सम्मेलन को संबोधन करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। अमराराम ने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों के कारण आज भी देश में महंगाई, भुखमरी,अपराध चरम सीमा पर है। दांतारामगढ़ में लगातार कई वर्षों से पापा बेटे के विधायक रहते हुए भी यहां की जनता पानी के लिए त्रस्त हैं। अमराराम ने स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहां की यहां का विधायक सड़कों के नाम पर विकास बता रहा है जबकि दातारामगढ़ में सड़क बनाने के नाम पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। यहां का विधायक अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है। यहा के ठेकेदार और अधिकारी सब मिलकर भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर ला दिया है। जनता कभी माफ नहीं करेगी और आने वाले समय में जनता खुलकर इन सब का जवाब देगी। अमराराम ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहां की सरकार सत्ता में आने से पहले 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था जो आज तक भी पूरा नहीं कर पाई। वही अमराराम ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले भारतीय नागरिकों से झूठे वादे कर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने के सपने दिखाकर सत्ता में आ गई लेकिन अब महंगाई कम करने के बजाय महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। और आम जनता का निवाला भी बहुत महंगा होता जा रहा है। सम्मेलन को माकपा दातारामगढ़ तहसील सचिव हरफूल सिंह बाजिया ने भी संबोधन किया। इस दौरान खोरा सरपंच व दातारामगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष भगवान सहाय ढाका, पवन फल्डोलिया, फूलचंद बोबास्या,कानाराम रायका, सुल्तान फल्डोलिया,डूंगाराम फौजी,विजयपाल फल्डोलिया,रामदेव फल्डोलिया, झाबर मिस्त्री, वार्ड पंच राजकुमार, राजेंद्र सिंह शेखावत, बनवारी रेबारी, नरेश रायका, मुकेश वर्मा,ईश्वर लाल बाजडोलिया,जगदीश रेगर भागचंद बगड़िया, छीतर मल कुड़ी सहित सैकड़ों माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।