कायस्थपुरा में किया उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
झुंझुनूं, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला ने शनिवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने संबोधन में जनता को राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में विकास के 4 प्रमुख पैमानों पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूब कार्य हुआ है। उन्होंने इस दौरान बगड़ से कासिमपुरा तक की सड़क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कायस्थपुरा में 46 लाख रुपए की लागत से बने उपस्वास्थ्य केंद्र और 45 लाख रुपए की लागत से राउमावि में 4 कक्षा-कक्षों का भी लोकार्पण करते हुए विद्यालय में 2 और कक्षा-कक्षों के निर्माण की घोषणा की। ओला ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और बिजली के बिल में छूट से आमजन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आज झुंझनूं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी मिल रहा है। जिससे पेयजल की समस्या से मुक्ति मिली है। इस दौरान उनका कायस्थपुरा में नागरिक अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.स. प्रधान पुष्पा चाहर ने की। इससे पहले ओला का स्वागत स्थानीय महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाकर किया गया। ओला ने इसके बाद झुंझुनूं शहर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
ओला का विभिन्न समाज के लोगों ने शाल, साफा, माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेंद्र झाझड़िया, झुंझूनूं .पं.स. उप प्रधान सुलतान जांगिड़, सुमेर सिंह महला, अजमत अली, तहसीलदार महेंद्र मूंड, बीडीओ राकेश जानूं, पीआरओ हिमांशु सिंह, बीसीएमओ मनोज डूडी थे। इस दौरान बीसूका सदस्य रणजीत चंदेलिया, पार्षद प्रदीप सैनी, पूर्व सरपंच मदन सैनी, पूर्व पं.स. सदस्य लालचंद सैनी, विजय मील समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे। संचालन पूर्व जिप सदस्य खलील बुडाना ने किया।