अजीतगढ़ में नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सीकर, नाबार्ड द्वारा जिले के अजीतगढ़ कस्बे में स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीएम सीकर एम एल मीना एवं अध्यक्षता पद्मश्री जगदीश पारीक द्वारा की गई। कार्यक्रम संयोजक रामावतार पारीक ने बताया कि प्रशिक्षण में अजीतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई 80 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डीडीएम सीकर एवं सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एम एल मीना ने कहा कि देश में महिला उत्थान व सशक्तीकरण में स्वयं सहायता समूहों की अहम भूमिका है। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। साथ ही, उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई सभी महिलाओं को “पंचसूत्र” का पालन करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं का बैंकों के माध्यम से लाभ लेकर स्वरोजगार शुरू करने हेतु प्रेरित किया। ताकि देश में समावेशी विकास में सभी का योगदान हो और सभी वर्गों को इसका लाभ भी मिल सकें। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, एनजीओ व स्वयं सहायता समूहों से जुड़े युवाओं व महिलाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आहवान किया। कार्यक्रम में आरसेटी से चांदनी कौशिक, विनायक महिला समिति से राजकुमार कुमावत आदि ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।