गाड़ी की टक्कर से 3 की मौत, 2 जने घायल
शराबी चालक ने 8 किलोमीटर फिल्मी स्टाइल में कार दौड़ाकर 5 को टक्कर मारी थी टक्कर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के पौख के अशोकनगर के पास एक शराबी चालक ने फिल्मी स्टाइल में कार दौड़ाकर एक पैदल राहगीर समेत तीन दुपहिया वाहन चालकों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। दो घायलों को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अस्पताल पहुंचाया। शराबी चालक ने करीब 8 किलोमीटर कार दौड़ाई रास्ते में जो भी है उनको टक्कर मारता गया इस पूरे हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है वही 2 घायलों का झुंझुनू और जयपुर अस्पताल में चल रहा है इलाज। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को भी सुपुर्द कर दिया। कार चालक कालोटा निवासी सुगनाराम शराब के नशे में तेज गति में कार दौड़ा रहा था। इस दौरान उसने सबसे पहले ज्योतिबा नगर में बाइक सवार श्रीमाधोपुर निवासी बीरबलराम सैनी व राजीवपुरा निवासी रूड़ाराम मिस्त्री को टक्कर मार दी। यहां से वह चौफुल्या होते हुए नेवरी रोड़ पर खड़े नेवरी निवासी सुवालाल और बनवारीलाल जांगिड़ को टक्कर मार दी। इसके बाद दीपपुरा रोड पर गुलाबपुरा चौराहे के पास बाइक सवार दीपपुरा के गिरधारीलाल को टक्कर मार दी।
श्रीमाधोपुर निवासी बीरबलराम पुत्र गोपीचंद सैनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने राजीवपुरा निवासी रूड़ाराम मिस्त्री को निजी गाड़ी से गुड़ागौड़जी अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया। नेवरी रोड पर कार की टक्कर से घायल हुए नेवरी निवासी सुवालाल को गुढ़ागौड़जी से जयपुर रेफर किया गया। जयपुर ले जाते समय उसने रास्ते दम तोड़ दिया। कार चालक ने यहां भी कार नहीं रोकी। यहां से दीपपुरा रोड की तरफ भगा ले गया। रास्ते में गुलाबपुरा चौराहे के पास बाइक पर आ रहे दीपपुरा के गिरधारीलाल को टक्कर मार दी। उसे गुढ़ागौड़जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से करीब 50 मीटर आगे जाकर गाड़ी सड़क से नीचे जाकर अपने आप रुक गई। शराब के नशे में ड्राइवर गाड़ी को लगभग 8 किलोमीटर चलाता रहा। दीपपुरा रोड पर गुलाबपुरा चौराहे के पास गाड़ी के रुकने पर ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत चालक को कालोटा निवासी सुगनाराम को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बहरहाल पुलिस ने चालक कालोटा निवासी सुगनाराम को हिरासत में ले लिया है।