चिरंजीवी योजना में जगदीश को मिला कैशलेस उपचार
झुंझुनू, जब किसी बीमारी का ऑपरेशन बिना दर्द बिना चीरफाड़ और बिना पैसे के हो तो मरीज की खुशी का पैमाना ठिकाना क्या होगा। ऐसी ही कहानी है चिड़ावा निवासी जगदीश की जिसने ढूकिया हॉस्पिटल में बिना दर्द, बिना चीरफाड़ और बिना पैसे चिरंजीवी योजना के तहत अपने गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन लेजर मशीन(RIRS) से बिना दर्द कैशलेस हुआ। जगदीश ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन होने से उसे योजना में ईलाज के लिए अधिकृत और राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त ढूकिया हॉस्पिटल में बेहतरीन ईलाज की सेवाएं मिली। युरोलजिस्ट डॉ उमराव कुलहरी ने लेजर मशीन (RIRS) से दर्द रहित ऑपरेशन कर बीमारी से निजात दिलाई।
जिसके बाद जगदीश ने अस्पताल औऱ सरकार का आभार जताया। जगदीश ने बताया कि उसकी किडनी में पथरी थी जिसका ऑपरेशन ढूकिया हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना में ऑपरेशन करवाया है। उसका एक रुपया खर्चा नही लगा। योजना में ईलाज का बेहतर विकल्प है यहां की अच्छी सेवाओं से प्रभावित होकर ही मैने यही ऑपरेशन करवाया है चिड़ावा क्षेत्र के अन्य कई लोग भी यहां ईलाज के लिए आते है। अस्पताल की संचालक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में योग्य और अनुभवी चिकित्सकों की टीम है जो 24×7 सेवा के लिए उपलब्ध रहती हैं।