सीकर में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वार
वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किया पलटवार
सीकर/झुंझुनू, आपने हिंदी फिल्म का वह गाना तो सुना ही होगा कि यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा। इसी प्रकार लाल डायरी भी राजनीति का पीछा नहीं छोड़ रही है। राजस्थान प्रदेश की राजनीति में लाल रंग की डायरी खूब चर्चा में बनी हुई है जिसके चलते आज भाजपा की रैली को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री मोदी भी लाल रंग की डायरी का जिक्र करने और तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट का नया प्रोडक्ट लाल डायरी आने वाले चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी। उन्होंने कहा कि लाल डायरी का नाम सुनते ही कांग्रेस की बोलती बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि आखिर लाल डायरी में क्या है जिसके कारण कांग्रेस के नेता विचलित और भयभीत हैं। वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने 155 करोड रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की। सीएम गहलोत ने 500 रुपए सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को सौगात दी और मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि PM को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर व लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए। लाल डायरी जैसा तो कुछ ही नहीं। आने वाले समय में उनको लाल झंडी दिखा दी जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि PM पद की अपनी गरिमा होती है। लाल डायरी को लेकर CM गहलोत ने कहा कि मोदी व उनकी पार्टी हमसे घबरा गई हमारे साथी मंत्री रहे गुढ़ा को मोहरा बनाया गया है।