चूरू, घांघू की होनहार बालिका पलक सैनी को वर्ष 2022-23 के लिए ममता अवॉर्ड दिया जाएगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने बताया कि गांव के पवन कुमार सैनी की बेटी पलक सैनी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया उमावि में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर यह अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस विद्यालय में बारहवीं कक्षा में टॉप रहने वाली बालिका को यह अवॉर्ड दिया जाता है। पलक सैनी ने बारहवीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉप किया है। शीघ्र ही आयोज्य कार्यक्रम में पुरस्कार स्वरूप पलक को ग्यारह हजार रुपए एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 के लिए यह अवॉर्ड गांव की बेटी रुखसार बानो, 2020-21 के लिए जैतून बानो को प्रदान किया गया था। वर्ष 2021-22 के लिए यह पुरस्कार वंदना कुमारी को प्रदान किया जाएगा।बालिकाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं सरकारी विद्यालय में बेहतर अध्ययन को प्रोत्साहन के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है।