शहीद पीरूसिंह स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में ऎतिहासिक क्षण के गवाह बने झुंझुनूवासी
झुंझुनूं, झुंझुनूं के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर से किया। वर्चुअल शिल्यान्यास के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग का मुख्य कार्यक्रम शहीद पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें वर्चुअल रुप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंवड़िया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार जुड़े। पीएम मोदी ने झुंझुनूं के सहित बारा, बूंदी, करोली, टोंक जैसलमेर,सवाई माधोपुर के मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया। उन्होंने 18 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि जारी की। उन्होंने देश को सवा लाख किसान समृद्धि केंद्र समर्पित किए। वहीं झुंझुनूं में समारोह स्थल पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, एडीएम जेपी गोड़, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया, एसडीएम सुप्रिया, डीएसपी शंकरलाल छाबा, तहसीलदार महेंद्र मूंड, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, एवीवीएनएल के एसई अशोक चौधरी, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक राकेश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ दीपक धनेटवाल, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, पीडब्ल्यूडी की एईएन सीमा आदि मौजूद रही। इनके साथ ही जिला प्रशासन, चिकित्सा व अन्य विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।