सफाई कर्मियों को स्थाई करने का प्रस्ताव पारित
मनोनीत पार्षदों सहित 41 में से 29 रहे उपस्थित
पालिका ईओ ने बैठक को किया जल्दी समाप्त
रजिस्टर में भी पार्षदों के हस्ताक्षर लिए गए बाद में
राजलदेसर, [शिव भगवान सोनी] राजलदेसर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष गंगादेवी की अध्यक्षता में हुई, जो हंगामेदार रही। बैठक में कार्यवाहक ईओ मनीष शर्मा कुछ देरी से पहुंचे तथा बैठक शुरू होते ही पालिका प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि पूर्व में दो बार बैठक निरस्त की गई हैं, जिसमें चार एजेंडे लिए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ एक ही प्रस्ताव बैठक में रखा गया है, जिस पर ईओ ने कहा कि जो एजेंडा रखा गया है, केवल उसी पर चर्चा की जाएगी। पार्षद ताराचंद ने बिना शर्त पालिका कर्मचारियों को स्थाई करने का प्रस्ताव रखा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि उनकी पालिका में कोई सुनवाई नहीं होती है, इस बात को लेकर ईओ व विपक्ष के बीच गर्मागर्मी भी हुई। 35 पार्षदों तथा छह मनोनीत पार्षदों सहित 41 में से 29 पार्षद की बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान जब पालिका प्रतिपक्ष नेता ने अपनी बात ईओ को बताई, तो उन्होंने बैठक समाप्ति की घोषणा कर बाहर भेज दिया, जबकि बैठक की हाजरी रजिस्टर में पार्षदों के हस्ताक्षर भी बाद में लिए गए।