चुरूताजा खबर

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पीएमओ डॉ संतोष आर्य को मंगलवार को ज्ञापन दिया है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डेडराज प्रजापत ने बताया कि 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर उक्त ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में वेतन विसंगति को दूर करना, विभिन्न प्रकार के भत्ते देने, सभी दवा वितरण केंद्रों को वातानुकूलित करने, फार्मासिस्टों की वरियता सूची को शीघ्र ही जारी कर पदोन्नति देने, फार्मासिस्टों को पदस्थापित करवाने, वर्तमान में चल रही फार्मासिस्ट भर्ती को आचार संहिता लगने से पूर्व पूरा करने, दवा वितरण केंद्रों एवं स्टोर में ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन को बंद करने संबंधित मांगों का उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 31 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो फार्मासिस्ट अपने आंदोलन को जारी रखते हुए सामुहिक अवकाश पर भी जा सकते हैं। ज्ञापन पर दयाशंकर जांगिड़, राहुल ताम्रायत, रामचंद्र प्रजापत, सौरभ शर्मा, रविशंकर पंवार, पानाराम जाट सहित कई फार्मासिस्टों के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button