मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत 6 सितंबर से
नीमकाथाना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को गुलाबपुरा, भीलवाड़ा से करेंगे । इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में प्रातः 11 बजे वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा । पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ गोपीराम ने बताया कि कार्यक्रम में कामधेनु बीमा योजना में पंजीकृत प्रगतिशील पशुपालक, गोपालक एवं किसान भाग लेंगे।
यह है योजना :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के बजट में प्रदेश के पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की घोषणा की थी । योजना के तहत एक परिवार के 2 पशुओं के लिए 40-40 हजार रुपए का बीमा होगा। कोई भी पशुपालक 40 हजार रुपए प्रति पशु गाय या भैंस का बीमा करा सकते है। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत बीमा का प्रीमियम राजस्थान सरकार भरेगी। यानी पशुपालकों पर कोई भार नहीं पड़े़गा। बता दे कि गहलोत सरकार ने लम्पी रोग से गायों की मृत्यु पर 40 हजार रुपए प्रति गाय की सहायता प्रदान की थी ।