झुंझुनूताजा खबर

श्री गोपाल गौशाला इन्डाली में दस लाख ₹ की लागत से बने चारा भंडारगृह का किया लोकार्पण

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू द्वारा श्री गोपाल गौशाला इन्डाली में बने चारागाह भंडारगृह का विधिवत लोकार्पण किया गया । भामाशाह राजेंद्र भाम्बू द्वारा निर्मित इस भंडार गृह के लोकार्पण समारोह में अतिथि रूप में डॉ हनुमान प्रसाद कृषि वैज्ञानिक , निरंजन जानू , सीए मनीष अग्रवाल, देवकरण गावड़िया मंच पर उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला इंडाली की कार्यकारिणी द्वारा भामाशाह राजेंद्र भाम्बू का भंडारगृह बनाने हेतु अभिनंदन भी किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि परोपकार , परसेवा , परहित जैसे शाश्वत शब्द भारतीय संस्कृति में सार्वजनिक खुशहाली हेतु प्रत्येक व्यक्ति को एक संबल देते थे । हम सभी को परस्पर एक दूसरे का भरपूर सहयोग करते हुए व्यक्ति निर्माण के साथ समाज के निर्माण में अपना पूरा योगदान देना चाहिए । कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद , गौ सेवक निरंजन जानू ने भी संबोधित किया । लोकार्पण समारोह की पूर्व संध्या पर रूप सिंह शेखावत और पार्टी जयपुर द्वारा राजस्थानी परंपरागत नृत्य गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई । भजनोंपदेशक सुभाष भालोठिया ने गौ माता के संरक्षण और संवर्धन हेतु भजन प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में सरपंच अर्जुन महला , दिलीप मीणा , सरोज सोहू , कृष्ण गावड़िया , निर्मला गावड़िया , विकास भैड़ा , पंकज गुर्जर , मूलचंद थोरी , राजेश मील , मुकेश पातुसारी ,एडवोकेट रविंद्र लाम्बा , रणवीर नेहरा , रमन एचरा ,  पुरुषोत्तम खाजपुर , रामनिवास सोनी , पार्षद प्रमोद जानू , संजय पारीक , विनोद जांगिड़ , अशोक प्रजापत , सुल्तान महला, सूबेदार पवन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया ।

इस अवसर पर महावीर शर्मा , कैप्टन रामावतार लमोरिया ,कैप्टन रामनिवास , जगदीश कड़वासरा , मनीष सिहाग ,  दयानंद खीचड़ , विजेंद्र शेखावत , जितेंद्र लाम्बा ,  सत्यवीर लाम्बा ,  देवकरण मान ,  सुरेंद्र तिलोटिया ,  निकेंद्र शेखावत ,सन्तु सिंह , महेंद्र शर्मा ,  ताराचंद स्वामी , बजरंग सिंह देग ,गौरव सोनी , अशोक सैनी सहित गोपाल गौशाला की कार्यकारिणी एवं बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग उपस्थित थे । कैप्टन रामावतार लमोरिया एवं डॉ अरविंद भालोठिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button