बैनर विमोचन व निमंत्रण पत्र देकर की 23 को दांता पहुंचने की अपील
50 गाड़ियों के काफिले के साथे सीकर सेे दांता पहुंचेंगे तेजा भक्त
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] लोक देवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की सवा ग्यारह फीट ऊंची विशाल मूर्ति का अनावरण 23 सितम्बर को (तेजा दशमी पर) दांता-खूड़ रोड़ स्टेट हाइवे-8 ए स्थित श्री वीर तेजाजी धाम, दांता में प्रात: 11:15 बजे समारोह पूर्वक किया जाएगा | श्री वीर तेजा विकास समिति, दांता (रजि.) के सदस्य नरेंद्र धायल ने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह में तेजा गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया जाएगा | समारोह के प्रचार प्रसार व कार्यक्रम की सूचना देने तथा तेजा भक्तों व श्रद्धालुओं को समारोह में आमंत्रित करने के लिए कृष्ण जन्माष्टमी (बुधवार, 6 सितम्बर) से लगातार कार्यक्रम के बैनर का विमोचन करवाते हुए निमंत्रण पत्र दिये जा रहे हैं |
इसके तहत जयपुर में राजस्थान जाट महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) केे प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष चौ. राजाराम मील, सीकर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, रामदेव हॉस्पिटल में डॉ. रामदेव चौधरी, गेटवेल हॉस्पिटल में डॉ. बी. एल. रणवा, किसान यूनियन (टिकैत) के सीकर जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़, जयपुर बीकानेर बाईपास स्थित किसान यूनियन (टिकैत) की युवा इकाई कार्यालय पर महावीर बाजिया बिडोली की अगुवाई में वीर तेजाजी की मूर्ति अनावरण समारोह के बैनर का विमोचन किया गया | इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों को सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र देकर तेजा दशमी पर 23 सितम्बर को दांता पहुंचने की अपील की जा रही है | इस अवसर पर आयोजन समिति के मोहित बगड़िया, किसान यूनियन (टिकैत) के अभिनव जाखड़ सांवली, एडवोकेट भंवरलाल बिजारणिया खूड़, सेठ गोगराज, लोकेश बुरड़क, अजित जाखड़, कृषि आदान विक्रेता संस्थान के सीकर जिला अध्यक्ष मनोज बजाज, महिपाल बुरड़क मैलासी, रामलाल कुमावत, जगदीश गढवाल, बाबूलाल शर्मा मैलासी, करण नेहरा कंवरपुरा, सुभाष मील, कमलेश मंडीवाल, श्री चंद कालेर, महेंद्र नेहरा, अमित जाखड़, सत्य प्रकाश हुड्डा फतेहपुर, सुरेश ठेकेदार पलसाना, प्रकाश मांडिया, प्रताप सिंह काछवा, वेदप्रकाश नेत्रीवाल चंदपुरा आदि मौजूद रहे ।