
निजी आय से 30 फिट की स्ट्रीट लाइट लगाकर वार्ड वासियों को भेंट की
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता नगर पालिका के समाज सेवी पार्षद इंजी. शमशेर अली के जन्मदिन को दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह और ज़िला परिषद सदस्य जयन्त निठारवाल के द्वारा केक काटकर साफ़ पहनाकर जन्मदिन मनाया। साथ ही वार्ड वासीयो और चाहने वालों के द्वारा वार्ड नंबर 17 में केक काटकर साफ़ पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी इंजी शमशेर अली ने बताया अपने जन्मदिन के मोके पर अपने वार्ड में अपनी पार्षद मासिक आय से अपने वार्ड नंबर 17 में 30 फिट की स्ट्रीट लाइट लगाकर वार्ड वासियों को भेट की। इंजी शमशेर अली का कहना है की हर पार्षद की सोच ऐसी हो जाए तो वार्ड का विकास कभी नहीं रुके। इस मौके पर दांता नगर अध्यक्ष महबूब रंगरेज, सरपंच भगवानराम छब्बरवाल , एड. भोपाल सिंह , सराज खाटू, साकिर हुसैन,नगरपालिकावासी मौजूद रहे।