नीमकाथाना, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा -2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार महला ने बताया कि जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर 9129 परीक्षार्थी भाग लेंगे । नीमकाथाना के 13, पाटन के 2, अजीतगढ़ के 2, श्रीमाधोपुर के 4, उदयपुरवाटी के 2 एवं खेतड़ी के 6 परीक्षा केंद्रों पर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 24 सितंबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन कर प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के तय समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा