ताजा खबरनीमकाथानाशिक्षा

नीमकाथाना के 2 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत

उच्च प्राथमिक विद्यालय, नीमला जोहड एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, हेमराजपुरा हुए क्रमोन्नत

नीमकाथाना, राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 86 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने इन विद्यालयों हेतु 1118 विभिन्न पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। नव सृजित पदों में वरिष्ठ अध्यापक के 516, अध्यापक लेवल-2 एवं अध्यापक लेवल-1 के 172-172 तथा प्रधानचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 86-86 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने इस संबंध में राज्य बजट 2023-24 में घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button