झुंझुनू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शनिवार को जिले के बिसाऊ कस्बे में आयोजित प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इन्हीं तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को जिला कलेक्टर डा खुशाल एव पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह बिसाऊ पहुंचे। जिला कलेक्टर ने बिसाऊ में सभा स्थल, हेलीपेड, पार्किंग, आमजन के प्रवेश व निकासी सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्हें अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम स्थल का मंडावा विधायक रीटा चौधरी, अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा, डीएसओ कपिल झाझडीया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।