चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदरथाना इलाके के बुंटिया की रोही गांव में स्थित एक खेत में बने पानी के कुंड में युवक का शव मिला है। सबसे पहले युवक का शव गांव के लोगों ने पानी की कुंड में तैरता हुआ देखा। इसके बाद सदर पुलिस को घटना की सूचना दी। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया।सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक सात्यु निवासी मामराज धानक (32) शुक्रवार को अस्पताल में अपने पिता पोकरराम से मिलने आया था। पोकरराम मारपीट के मामले में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती था। शुक्रवार शाम वह पिता से मिलकर वापस गांव गया था, लेकिन वह गांव नहीं पहुंचा। मृतक के परिजनों ने शनिवार रात सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन रविवार सुबह मामले में नया मोड़ आ गया। अब मृतक के परिजन और धानक समाज के लोग युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर लिया है, लेकिन परिजनों की सहमति होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो पाएगा। डीबी अस्पताल की मॉर्चरी के आगे धानक समाज के लोग एकत्रित हो गए हैं। समाज के लोग पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और हत्या की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। धानक समाज के लोग और मृतक के परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।