जयपुर/झुंझुनू, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जो कि प्रधानाध्यापक से अतिरिक्त निदेशक तक के शिक्षा अधिकारियों का संगठन है उसकी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में आयोजित की गई। झुन्झुनू जिले से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश तेतरवाल,जिला अध्यक्ष नवीन गढ़वाल,जिला मंत्री प्रकाश चाहर,प्रदेश संयुक्त मंत्री नीरज सिहाग,संगठन मंत्री राजेश मील, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पायल,जयसिंह चाहर ने भाग लिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पदोन्नति,पीईईओ पद का कार्यभार व सुविधाएं,गैर शैक्षणिक कार्य,अन्य विभागों के कार्यों के लिए ड्यूटी लगाना, चुनाव मे ग्रेड पे अनुसार ड्यूटी,न्यून परीक्षा परिणाम पर कार्यवाही,बचे हुए तिथि अंकन व प्रधानाचार्य डीपीसी करवाने, अवधिपार दूध के प्रकरण, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर चतुर्थ श्रेणी कार्मिक रखने, स्थानांतरण में नीति लागू करवाने आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने दो वर्ष में किये गए कार्य विवरण व आगामी वर्ष की योजना प्रस्तुत की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेतरवाल ने राजस्थान में विद्यालयों के शैक्षिक व भौतिक विकास में संस्थाप्रधानों की भूमिका विषय पर विचार रखे। सरंक्षक राधेश्याम शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर आगामी प्रांतीय अधिवेशन आयोजन का स्थान,दिनाँक तय करने व चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश महामंत्री पीडी गुर्जर ने संस्थाप्रधानों की समस्याएं व समाधान विषय पर वार्ता दी। अशोक जांगिड़ सीकर,बलवीर सामोता सीकर,जयसिंह चाहर, नीरज सिहाग ने भी अपने सुझाव रखे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष सोहनराज बुरड़क ने आभार व्यक्त किया।