दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] इंडियन पैट्रोल पम्प दांता बाई पास दांतारामगढ़ रोड़ पर बुधवार को जननायक जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन दांतारामगढ़ की जेजेपी विधायक प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह ने किया। इस अवसर पर जेजेपी के कार्यकर्ताओं पार्टी के पदाधिकारियों सहित अनेक लोग उपस्थित थे । इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने जननायक जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उद्घाटन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व विधायक प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने ओर पार्टी का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा वोट चुनाव चिन्ह चांबी पर देने की अपील की। दांतारामगढ़ जेजेपी पार्टी की विधायक प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह सर्व मान्य नेत्री है, जन सामान्य में उनका क्रेज है ।एक महिला नेता का पावर क्या होता है उसको गुंजायमान करने वाली ,सम्पूर्ण ज़िले का नेतृत्व करते हुए ज़िला प्रमुख पद को एक मिशाल बनाने वाली ,ज़िले में महिला शक्ति के रूप में उभरी हुई जनभावना से जुड़ी नेत्री ,जनहितैषी, जननायिका, पूर्व जिला प्रमुख डॉ रीटा सिंह इस बार दांतारामगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देते रही है। दांतारामगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार पत्नी पति आमने-सामने होंगे पर रोमांचक मुकाबला होगा।
पौते को जीताने के लिए ताऊ और बाबोसा एक मंच पर आये थे साथ
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व सीकर के पूर्व सांसद चौधरी देवीलाल ताऊ व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत बाबोसा ने मिलकर ही पश्चिमी भारत में कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ अलख जगायी थी ,उसी दौरान सन् 1990 के विधानसभा चुनावों में बाबोसा के आह्वान पर चौधरी देवीलाल के पौते अजय सिंह चौटाला को दांतारामगढ़ से विधायक बनाने के लिए ताऊ और बाबोसा मंच पर एक साथ आये थे। जनता दल पार्टी के अजय सिंह चौटाला दांतारामगढ़ विधानसभा के विधायक बने थे उस समय चौधरी देवीलाल की पार्टी का नाम जनता दल था अब वही पार्टी जननायक जनता पार्टी बन गई है जिसकी दांतारामगढ़ विधानसभा की विधायक प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह है।