रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को जिला अस्पताल के सामने स्थित स्टेच्यु पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर बाबा साहेब को नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर देश व समाज को उन्नत बनाना है। कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक आलड़िया, डॉ सीताराम कांवलिया, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, श्रवण सोडा, वीरेंद्रकुमार बुनकर, व्याख्याता रिखाराम तालणिया, प्राचार्य विनोद सिसोदिया, दिनेश बरवड़, शिवकुमार गाडगिल, सुभाष मेघवाल, मंगतुराम मंडीवाल, सुनीता आलड़िया, छवि तालणिया, सामेंद्र तालणियां, वेदप्रकाश पंवार, रतनलाल इंदलिया, राकेशकुमार नायक, बसंत पंवार, करणीसिंह राजियासर सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे। वहीं वाल्मीकि बस्ती में भी 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सत्यपाल बौद्ध, हरिप्रसाद पंवार, पूर्व पार्षद सुरेश घारू, हेमंतकुमार पंवार, राधेश्याम पंवार, मंगतुराम मंडीवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।