भारत के कई राज्यों से 118 रिसर्च पेपर हुए शामिल
झुंझुनू, जेजेटी विश्वविद्यालय एवं अंतर्राष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंस एवं अंतर्राष्ट्रीय फोरम फोर बोटानिस्ट के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन सिंगापुर में किया गया। यह कॉन्फ्रेंस होटल रिवरफ्रंट फुरामा, सिंगापुर में आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय से आए हुए शोधकर्ताओं ने ‘ हेल्थ केयर विज्ञान एवं सूचना ‘ विषय पर अपने विचार रखें एवं रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगापुर समिति एडवाइजरी के डायरेक्टर डा.हर्षद राव एवं प्रमुख वक्ता डॉ. एन के शर्मा थे। कॉन्फ्रेंस का कुशल कोऑर्डिनेशन डॉ.अंजू सिंह ने किया। कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। जिसमें 118 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए। तहरीन शाह पेशे से आर्किटेक्ट और सोशल एंटरप्रेन्योर, बांग्लादेश से डॉ. वैष्णवी देसीराजू सिंगापुर से गेस्ट स्पीकर के रूप में उपस्थिति रही सेमिनार मैं संचित देसाई ,ऐश्वर्या शर्मा, नेहा सिंह ,सबा फिरदौस, यासमीन अनवर, डॉ अखिलेश मिश्रा ,द्वारा पेपर की प्रस्तुति को सभी ने सराहा वित्त क्षेत्र के विशेषज्ञ हर्षद राव ने डिजिटल दुनिया में फिनटेक विकास पर बात की। उन्होंने संगठनों के बीच कॉर्पोरेट-शैक्षणिक गठजोड़ विकसित करने पर गहरा विश्वास व्यक्त किया। डॉ अरूणा स्वामी मैं कॉन्फ्रेंस का कुशल संचालन किया।
इस कांफ्रेंस में अतिथि के रूप में, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर से डॉ. संध्या सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भविष्य में जेजेटीयू के साथ आपसी शैक्षणिक गठबंधन साझा किए जाएंगे। इस अवसर पर दोनों देशों की शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा हुई।नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर की हिंदी और तमिल भाषा की एचओडी डॉ संध्या सिंह डा.जगमोहन गुप्ता डॉ. रीचा गुप्ता एवं अतिथियों द्वारा पूर्व में दीप प्रज्ज्वलित कर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया गया डॉ कमल सिंह डॉक्टर स्वाति देसाई डॉ जयश्री पारीख, डॉ नायकवाड़ी के सहयोग से कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया धन्यवाद ज्ञापन जेजेटी रजिस्टार डॉक्टर अजीत कसवा ने किया इस सेमिनार में जेजेटी से प्रो. प्रेसिडेंट डा.मधु गुप्ता, दीनदयाल मुरारका मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता पी.आर.ओ रामनिवास सोनी डॉ.राहुल बुडानिया डॉ. इकराम कुरैशी कपिल जानू भानू पंड्या डॉ दीपा शर्मा डॉ बी एस गायकवाड़ डॉ नरेन्द्र पाल सिंह डा.डी.के सिंह आदि ने भाग लिया।