ग्राम पंचायत ठीकरिया, दिवराला, जुगराजपुरा, राजोता व नानूवाली बावड़ी में हुआ शिविर का आयोजन
नीमकाथाना, केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को जिले कि ग्राम पंचायत ठिकरिया, दिवराला, जुगराजपुरा, राजोता व नानूवाली बावड़ी में शिविर का आयोजन किया गया । जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी मुरारी शर्मा ने बताया कि मोदी की गारंटी वाली मोबाइल वैनों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश प्रदर्शित किया गया । उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल्स लगाई गई एवं वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओ से जोड़ा गया । वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई । ठिकरिया मे आयोजित कैंप में विकसित भारत संकल्प यात्रा की क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को एडीएम अनिल महला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
18 दिसंबर (सोमवार) को यहां आयोजित किए जाएंगे कैंप ::
सोमवार को नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुहाला व डेहरा जोहडी, अजीतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसपुरा व सिहोडी, खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोठडा व मानोता कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन पहुंचेगी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं वंचित लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा ।