चुरूशिक्षा

सोशल मीडिया पर हुआ एक प्रश्न पत्र वायरल

पेपर पर लिखा है- अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24

कक्षा 10 का सामाजिक विज्ञान का है वायरल पेपर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का सामाजिक विज्ञान विषय पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो पेपर वायरल हुआ है, वह दो पेज का है। पेपर पर कुल प्रश्नों की संख्या 13 लिखी गई है, लेकिन दोनों पेज पर कुल 21 प्रश्न हैं। पहले पेज पर केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों का सवाल है। दूसरे पेज पर अन्य 20 प्रश्न हैं। मामला चूरू के सादुलपुर का है। सूचना के बाद चूरू डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान सहित समान परीक्षा योजना के संयोजक, उप संयोजक ऑफिस पहुंचे। इस बीच डीईओ ने उड़नदस्तों के अलावा जांच के लिए टीम का गठन किया है। जो अलग-अलग सेंटर पर जांच करेंगे और प्रश्न पत्रों के बंडल देखेंगे। डीईओ माध्यमिक निसार खान का कहना है- जो पेपर वायरल हो रहा है। उसे अभी आउट नहीं मान सकते हैं। क्योंकि, सोमवार को खोले जाने वाले सामाजिक विज्ञान के पेपर से वायरल पेपर के प्रश्नों का मिलान करेंगे। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। हो सकता है, यह फेक हो। इसलिए विभाग अभी इस विषय की परीक्षा रद्द करने की जल्दबाजी में नहीं है।

Related Articles

Back to top button