उदयपुरवाटी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने उदयपुरवाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोड़की और भोड़की बास में आयोजित शिविर में पहुंच कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने, 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो की गैर संचारी रोग बीपी सुगर की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि दोनों शिविरों में 100 से अधिक मरीजों की हेल्थ कार्ड की केवाईसी की गई। उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने, बीपी सुगर जंचवाने सहित भारत सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए शिविरों में आ रहे हैं।