रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित 37वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ सोमवार को जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया, वरिष्ठ खिलाड़ी श्यामसुंदर सराफ के मुख्य आतिथ्य व सोसायटी पदाधिकारियों के सान्निध्य में गणेश पूजन से हुआ । इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र, चंद्रप्रकाश कोका, कन्हैयालाल चौमाल, दौलतराम पोद्दार, जसकरण गौड़, खींवाराम शर्मा, सचिन विरमानी, राकेश नायक, देवीसिंह पंवार, मोहित सिंह राठौड़, त्रिभुवन शर्मा, मो इमरान, नसीर पठान, संकल्प गहलोत, भवानी सिंह शेखावत भी उपस्थित थे । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मॉडर्न क्लब रतनगढ़ और डीडीके रतनगढ़ के मध्य हुआ । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते डीडीके रतनगढ़ ने वसीम अकरम के 46 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 103 रन बनाए । इसके जवाब में मॉडर्न क्लब ने कप्तान रूपेश बिजारणियां के आतिशी 33 रनों की पारी से 6 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य अर्जित कर लिया । मॉडर्न क्लब के आशुतोष गुर्जर को 4 विकेट लेने तथा 12 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच रेलवे लायंस क्लब रतनगढ़ और लंकाशायर रतनगढ़ के मध्य हुआ । लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 9 विकेट पर 103 रन बनाए । इसके जवाब में रेलवे लायंस ने मात्र एक विकेट खोकर विकास गढ़वाल के नाबाद 50 और संकल्प गहलोत के नाबाद 44 रनों की मदद से लक्ष्य अर्जित कर लिया । रेलवे लायंस के विकास गढ़वाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मैच के अंपायर महेश सिंह और राजकुमार वर्मा झुंझुनूं तथा स्कोरर दीपक स्वामी चूरू थे । मंगलवार को पहला मैच सिटी चैंप्स रतनगढ़ व स्पार्टन रतनगढ़ तथा दूसरा मैच यंग स्टार रतनगढ़ व शोभासर के बीच खेला जाएगा ।