Video News – ठंड ने शुरू किये दिखाने तेवर वही नजर आया कोहरे का भी कहर
शीतकालीन अवकाश शुरू होने से कुछ मिली राहत
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला अक्सर सबसे ज्यादा ठंड व सबसे ज्यादा गर्मी के लिए जाना जाता है। वही सोमवार को दुसरे दिन सुबह सुबह सुबह ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं । क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरे का भी कहर बढ़ना शुरू हो गया हैं । दिन की शुरुआत के साथ ही घना कोहरा छाया रहा वहीं वाहनों को दिन में भी लाइट जलानी पड़ी तो लोगों ने अलाव का सहारा लिया । वहीं शहर की तमाम गलियां सुनसान नजर आई लोग सर्दी के मारे घरों में ही दुबके नजर आए देर शाम शीत लहर के साथ-साथ सुबह घना कोहरा छाने से क्षेत्र में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में आवश्यक कार्य जाने वाले लोगों को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । लोग सर्दी की शुरुआत से काफी परेशान है व अलाव का सहारा ले रहे हैं लोगों ने बताया की ऐसे में महिलाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।महिलाओं को घर का काम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । देर से उठने के कारण अधिकांश गृहणीयो के काम भी ठप हो गए । वही कुछ लोगो के लिए राहत की बात ये है कि आज से ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है । तो सरकारी छुट्टी होने से छोटे बच्चों को स्कूल नही जाना पड़ेगा । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट