श्री राम जन्मभूमि भूमि हर घर अयोध्या अभियान के तहत अक्षत व पत्रक वितरण
उदयपुरवाटी. श्री राम जन्मभूमि हर घर अयोध्या अभियान के तहत हर घर में राम जन्मभूमि के अक्षत व पत्रक घर-घर पहुंचाने का कर्म जारी है। शहर की वार्ड नंबर 5, 8, 17 व 34 में वितरण किया गया। मंदिर संयोजक कमेटी के बाबा अशोक सैनी व विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री मोहन सिंह ने बताया कि उदयपुरवाटी, गुढ़ा ,नवलगढ़ तहसील के लगभग सभी गांवों में वितरण का कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। 14 जनवरी 2024 से हर मंदिर में साफ-सफाई अभियान का चलाया जाएगा। जो गणेश जी मंदिर से शुभारंभ किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर उदयपुरवाटी खेल मैदान में हिंदू जागरण मंच का 51 वां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्र के कारसेवकों का सम्मान व स्थानीय कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीराम का भजन और पाठ किया जाएगा। शाम को 1100 दीप प्रज्वलित कर रोशनी की जाएगी। इस दौरान बनवारी लाल सैनी, गौरक्षक सुनील सैनी, अनूप जांगिड़, सुनील, योगेश सैनी, पीयूष राठी, संजू तुनवाल, पुष्पा राठी, अनिल, विकास, रविकांत, लोकेश बागड़ी, रामनिवास सैनी, तेजपाल सैनी सहित मौजूद रहे।