झुंझुनू, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने युवाओं से खेल, साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकार से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस जुडाव से पैदा हुई चेतना देश को नई दिशा देने का काम करेगी और भारत विश्व गुरू कहलाएगा। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्टीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला एवं उनकी धर्मपत्नी उमा टिबड़ेवाला कैंपस में चल रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के तीसरे दिन ख़िलाडियों को आशीर्वाद देने पहुंचे।महिला श्रेणी में 57 किलोग्राम भारवर्ग में मुकाबले का शुभारम्भ करने उपरांत खिलाडियों को संबोधित करते हुए। डाॅ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि भारत विचार, संस्कार और कर्म से युवा देश है। ऐसे में हमें इस युवा शक्ति को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की चेतना विभाजित हुई तो एक युवक ने आदि शंकराचार्य के तौर देश को एकता के सूत्र में बांधा। देश को जब अन्याय और अत्याचार से लडने की जरूरत महसूस हुई तो गुरू गोबिंद सिंह के युवा बेटों के बलिदान ने देशवासियों को एकजुट किया। देश को जब अपना खोया हुआ स्वाभिमान पाने की आवश्यक्ता हुई तो स्वामी विवेकानंद के तौर पर एक युवा ने भारत के ज्ञान और संस्कृति से दुनिया की आंखें खोली। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेल से वो भागीदारी, एकजुटता, समर्पण भाव और कडी मेहनत का सबक लेकर अपने जीवन में अपनाएं, तभी वो देश को आगे बढाने में अपना योगदान दे सकते हैं। खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर अर्जुन अवार्डी और ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुकी श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की पहलवान अंतिम पंघाल आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
इस अवसर पर प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल, डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, प्रेमलता टिबडेवाला, खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डाॅ रामदर्शन फौगाट, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रिंसीपल डाॅ मनोज गोयल, पी आर ओ डॉ.रामनिवास सोनी भी उपस्थित रहे।