झुंझुनू, आज श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में भगवान श्री राम दरबार मंदिर का विशेष अभिषेक किया गया । जिसके बाद फूलों से मंदिर की सजावट के बाद मंदिर पुजारी विजय कुमार पुरोहित द्वारा 51 दीपो की आरती से भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज की पूजा की गई । इस अवसर पर कलश एवं ध्वज पूजन किया गया । साथ ही पूरे गांव में विशेष ध्वज यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी प्राचीन मंदिरों में ध्वज चढ़ाई गई । इस दौरान पूरा गांव श्री राम के जयकारों से गूंज उठा । श्री बालाजी धाम बदनगढ़ से कलश व ध्वज यात्रा शुरू करके गांव के नवनिर्मित श्री राम दरबार मंदिर में यात्रा का समापन किया गया । उसके बाद श्री बालाजी धाम बदनगढ़ व गांव के सभी प्राचीन मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड के पाठ किए गए । यात्रा के संपूर्ण होने के बाद श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में सामूहिक सुंदरकांड पाठ श्री राम रक्षा स्त्रोतम पाठ श्री राम स्तुति पाठ व भजन किए गए जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया ।