सूरजगढ़, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में वार्षिकोत्सव पर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता एवं भामाशाह व एस.एम.सी. अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, आरएसएस गजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार सैन, मनोहर लाल जांगिड़, वेद प्रकाश दिवाच, संतलाल बड़सीवाल, मंडी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार, व्याख्याता श्यामलाल कासनी, नंदलाल, सत्यनारायण शर्मा, बिशन सिंह, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, ओमप्रकाश कौशिक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में पधारे मंचासीन अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2023 में विद्यालय की टॉपर रही छात्रा डिंपल शर्मा को गंगादेवी काशीराम शाह शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप में डिंपल को 5100 रूपये नगद व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की टॉपर छात्राओं और भामाशाहों का सम्मान किया। इसके साथ ही श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों और पूर्व विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। आरएसएस गजेंद्र शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं पर कविता सुनाकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रिंसिपल सुमन वर्मा, वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया, अनिल कुमार शर्मा, भागचंद परिवार के प्रतिनिधि बिशन सिंह पयाल, मास्टर महेश सैनी, शिक्षिका मनीषा सैनी, बबली, मिंटू, रेखा सैन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मंजू ठोलिया मृदुला व डॉ. अनिल शर्मा अनमोल ने किया। संस्था प्रधान सुमन वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।