ताजा खबरसीकर

निःशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दॉतारामगढ, के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागृति परियोजना के अन्तर्गत पुलिस थानाधिकारी उमरावसिंह गुर्जर एवं समस्त स्टाफ की प्रेरणा से स्व० श्री हुक्मारामजी उजीवाल के सुपुत्रों घनश्याम कुमावत, परसराम कुमावत निवासी हुक्माजी की ढाणी दाँता के आर्थिक सौजन्य एवं गोल्डन ऑई हास्टिल जयपुर के विशेषज्ञों द्वारा दॉतारामगढ पुलिस थाना परिसर में निःशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया । जिसमें 393 मरीजों का पंजीकरण किया गया तथा 128 चश्में एवं दवाईयाँ निःशुल्क मौके पर ही उपलब्ध करवाई गई वहीं 36 रोगीयों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित करके 29 जनवरी 2024 को जयपुर बुलाया गया है जहाँ निःशुल्क ऑपरेशन, दवाईयों एवं रामगढ छोडने की व्यवस्था की जायेगी । थानाधिकारी उमराव सिंह गुर्जर ने भामाशाह घनश्याम कुमावत का माल्यार्पण एवं मोमेन्टों प्रदान करके आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हेमाराम वर्मा सीबीओ दॉतारामगढ, पुर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत दॉता, रतन लाल यादव सरपंच प्रतिनिधि रामगढ, भँवरलाल कुमावत दांता, शंकरलाल कुमावत प्रवासी दुबई उपस्थित रहे। शंकरलाल पुत्र कजोड़मल कुमावत ने मौके पर ही एक विशाल मल्टीपरपच कैम्प लगाने की घोषणा की ।

Related Articles

Back to top button