राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 युनिवर्सिटी की होगी भागीदारी
मेजबान जेजेटीयू समेत सात मैदानों पर होंगे मुकाबले, 29 जनवरी से होगी शुरूआत
झुंझुनू, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देश पर श्री जेजेटी युनिवर्सिटी उत्तर पश्चिम जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग की मेजबानी करने जा रही है। आगामी 29 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 युनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा लेंगी। बुधवार को युनिवर्सिटी कांफ्रेंस हाॅल में प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में खेल आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी आगामी 29 जनवरी से 5 फरवरी तक उत्तर पश्चिम जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन करेगा। इस टूर्नामेंट में तीन राज्यों की युनिवर्सिटी की टीमें भागीदारी करेंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 7 क्रिकेट मैदानों पर किया जाएगा। इसमें मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, थार क्रिकेट अकादमी, सेठ मोतीलाल पीजी कालेज झुंझुनू, मोरारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नवलगढ, सेठ जीबी पोद्दार कालेज स्टेडियम पैवेलियन नवलगढ, एसबीएस क्रिकेट अकादमी सीकर व विक्टर क्रिकेट अकादमी सीकर शामिल होेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान, दिल्ली और राजस्थान की प्रतिभागी 58 टीमों को 4 पूल में बांटा गया हैं।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों को संबोधित करते हुए युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी प्रतिभागी युनिवर्सिटी के खिलाडियों, कोच, मैनेजर व अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के आफिशियल्स की बेहतर मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने विभिन्न कमेटियों के संयोजकों को निर्देश दिए कि वो इस टूर्नामेंट को शानदार तरीके से सम्पन्न करवाएं, क्योंकि इसके बाद मार्च में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी भी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी करने जा रही है।