सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया ] समाज सेवी व एडवोकेट गायत्री पुनिया ने सम्राट स्पोर्स्ट वियर सिधमुख के सौजन्य से नय कोर्ट परिसर केपास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्गों, औरतों व बच्चों को गर्म जैकेट,ट्रक शूट व गर्म कम्बल वितरित किए गए। कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े पाकर जरुरत मंद बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस दौरान एडवोकेट गायत्री पुनिया ने कहा जरूरत मन्द की मदद करना ही इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म है । हमारे पड़ोस का बच्चा भूखा हैं या ठंड मर रहा है तो हमारे तीर्थ मन्दिर जाने का कोई फायदा नही है । इंसान जरूरत मंद की मदद करे इससे ज्यादा ओर इससे बड़ा कोई धर्म नही है । उन्होंने कहा कि शहर के चूरू रोड़ पर गरीबो को देने के 100 मकान बनकर तैयार है जो 3 शाल से धूल फांक रहे हैं मगर कोर्ट के पास लोग इस कड़कड़ाती ठंड में फ़टी पुराणी तिरपाल की झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं । ऐसे लोगो को मकान आवंटन हो जाए तो पूण्य का कार्य होगा । इस दौरान विनोद पुनिया ,बजरंग इंदौरिया सिधमुख रामचन्द्र शर्मा ,महेंद्र कालीरावना, प्रताब लुहार, रविंद्र फगेड़िया,कन्हैया लाल ख़रीटा आदि लोग मौजूद रहे ।