सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिला कलेक्टर ने जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या से जुड़े सम्पर्क पोर्टल पर 30, 60 एवं 180 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिये कि वे स्वयं इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग कर निस्तारण करवायें ताकि संबंधित परिवादी को राहत मिल सके। जिला कलेक्टर चौधरी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त कर निस्तारण करने, समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों से निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्यवाही कर तथ्यात्मक रिपोर्ट समय पर भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने नगर परिषद आयुक्त को नवलगढ़ रोड पर सड़क का लेवल सही नहीं होने, टाईल गुणवत्ता की नहीं लगाने के संबंध में जांच कर दो सप्ताह में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पोप योजना सहित अन्य विभागों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के संबंध में निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया कि जिले में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर तक ‘ मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ‘ कार्यक्रम के बेहत्तर क्रियान्वयन के लिए जिले के सांसद, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना को मूर्त रूप देवें ताकि योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आयुष्मान भारत की ई-केवाईसी के लिए शहर के आंगनबाडी केन्द्रों की मेपिंग करवाने तथा जिला कलेक्ट्रेट में आने वाले निजी वाहनों, सरकारी वाहनों, कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग की समस्या के समाधान के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर , आयुक्त नगर परिषद, उपखण्ड अधिकारी सीकर की एक समिति गठित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सांवली रोड़ पर खेल स्टेडियम के पास ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना पर आरएसआरडीसी को रम्बलस्ट्रीप लगाने तथा पेंशन निस्तारण समिति की त्रैमासिक बैठक की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें कार्ययोजना बनाकर कार्मिकों के पेंशन के लम्बित मामलों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें ताकि पेंशन भोगियों को उनके परिलाभ समय पर मिल सके और वें राहत महसूस कर सके।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, कोषाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, सीपीओ अरविन्द सामौर, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।