झुंझुनूताजा खबर

स्वर्गीय बनवारी लाल सैनी की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के रतन शहर में स्वर्गीय बनवारी लाल सैनी की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर गजानंद कम्मा व सुभाष सैनी के देखरेख में किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय बनवारी लाल सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रचलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता बबलू चौधरी, बंटेश पूर्व सरपंच, अशोक सैनी, महेंद्र शास्त्री, सरोज सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे। डॉ बलराम सैनी चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दी। वहीं रक्तदान शिविर में संदीप सालमपुर ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। शिविर में 20 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस प्रकार से रक्तदान शिविर में 183 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जीवन रक्षा ब्लड सेंटर झुंझुनू की टीम ने इसमें रक्त संग्रहण का कार्य किया। वहीं डॉक्टर गजानंद कम्मा 29वीं बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं को डॉ सुरेंद्र सैनी, प्रेमचंद व मां शारदा सेवा समिति ने हेलमेट व प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर में गोरक्षा दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, मां शारदा सेवा समिति रतन शहर की अध्यक्ष तेजपाल सैनी, नंदलाल, कृष्णा सांखला, रेखा कुमारी, सरिता सैनी, शारदा देवी, लाल सिंह, विनोद, इंजीनियर सूरज, ख्याली राम, संदीप सैनी व मार्ग शारदा सेवा समिति ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button