31 जनवरी को अधीक्षण अभियंता सीकर कार्यालय में रूफ टॉप सोलर कैम्प होगा आयोजित
सीकर, अधीक्षण अभियंता सीकर शीशराम वर्मा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा परम्परागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के लिए राजस्थान में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर एवं सीकर का चयन किया गया है। इसकी क्रियान्विति के लिए सीकर जिला मुख्यालय स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता ;पवस कार्यालय परिसर में 31 जनवरी 2024 ;बुधवार को प्रातः 11 बजे योजना का शुभारम्भ झाबर सिंह खर्रा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री द्वारा समारोहपूर्वक किया जायेगा। समारोह में जिले के विधायकगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहेगें। इस योजना के पहले चरण में सीकर शहर में आगामी दो माह में एक हजार घरेलू रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना में 3 किलोवाट तक सोलर रूफ टॉप प्लॉट के लिए 18000.00 रूपये प्रतिकिलोवाट एवं 3 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक के लिए 9000.00 रूपये प्रतिकिलोवाट की सब्सिडी का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाकर विद्युत उपभोक्ता स्वयं के घरेलू बिजली उपभोग के अतिरिक्त सौर बिजली का उत्पादन कर निगम के वितरण तंत्र की सहायता से निगम को उपयोग के लिए दे सकता है और एक घरेलू स्तर का ऊर्जा उत्पादक बनकर अपने समाज व देशहित में ऊर्जा स्वालम्बन में अतुलनीय योगदान दे सकता है। विद्युत उपभोक्ताओं एवं आमजन से अपील की जाती है कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रूफ टॉप सोलर प्लांट के सम्बन्ध में उपयोगी एवं अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक संख्या में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाकर सौर बिजली के उपभोग कर अपने बिजली बिल की राशि कम करते हुए बचत बढ़ायें।