सीकर, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार महरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोद, लोसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगरावट, सरवडी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोसाणा, पुरनपुरा व अनोखू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिए। साथ ही दस्तावेज और रिकॉर्ड को दो दिवस में पूर्ण करने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मियों को पाबंद किया। इस दौरान उन्होंने संस्थानों पर स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों, जांच व उपकरणों का रखरखाव, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए।