चूरू, आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मध्यनजर मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आज शुक्रवार को किया गया। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद भी नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से पूर्व तक मतदाता सूचियों के निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया चलती रहेगी, इस दौरान अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है।