5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दो युवकों का अपहरण कर उनकी हत्या करने के प्रयास में रतनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को पांच जनों को छाजूसर फांटा के पास से गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में आडसर निवासी श्यामसुंदर स्वामी, बलाल निवासी रूपेंद्र उर्फ रवि जाट, मोमासर निवासी रणवीर राजपुरोहित, पाबूसर निवासी कमलकुमार जांगिड़, मोमासर निवासी गोपाल को छाजूसर फांटा के पास से गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में दो आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण के अनुसार सरदारशहर के वार्ड संख्या 48 निवासी 27 वर्षीय राधेश्याम सैनी ने पर्चा बयान में उल्लेख किया है कि रतनगढ़ तहसील के गांव भानूदा निवासी राकेश शर्मा उसका मित्र है। राकेश ने उसे फोन करके बताया कि रूपेंद्र नेहरा ने उसे गोगासर बुलाया है, जिस पर राधेश्याम अपने मित्र विष्णु को उसकी कार के साथ गोगासर के पास स्थित एक होटल पर लेकर आ गया। इस दौरान वे होटल पर रूककर रूपेंद्र का इंतजार करने लगे। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर महेंद्र जाट, अशोक जाट, गोपाल जाट तथा बोलेरो में सवार होकर श्यामसुंदर स्वामी, कमल जांगिड़, रणवीर राजपुरोहित एवं रूपेंद्र आए तथा लाठी व सरियों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान कार चालक विष्णु डरकर अपनी कार छोड़कर वहां से भाग गया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा इन लोगों ने जबरन राधेश्याम व राकेश को बोलेरो में डालकर पाबूसर की रोही स्थित अशोक के खेत में ले आए, जहां पर बने एक कमरे में इनकों बंधक बनाकर परिजनों से रुपए मंगवाने के लिए कहा। जब मना किया, तो इन लोगों ने फिर से मारपीट की। मौके पर रतनगढ़ पुलिस के पहुंचने पर आरोपी वहां से फरार हो गए थे, जिनमें से आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा दो की तलाश जारी है।