खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटीयू करेगा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी

देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

16 फरवरी को होगा उद्घाटन, चार दिन चलेंगे मुकाबले

झुंझुनू, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देश पर श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट के महिला व पुरूष वर्ग की मेजबानी करने जा रही है। आगामी 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के सैंकड़ों खिलाडी हिस्सा लेंगे।

बुधवार को युनिवर्सिटी कांफ्रेंस हाॅल में प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी द्वारा आगामी 16 फरवरी से 19 फरवरी तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूनामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में महिला व पुरुष वर्ग में देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के सैंकड़ों प्रतिभशाली खिलाड़ी शामिल होंगे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों को संबोधित करते हुए युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी प्रतिभागी युनिवर्सिटी के खिलाडियों, कोच, मैनेजर व अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के आफिशियल्स की बेहतर मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने विभिन्न कमेटियों के संयोजकों को निर्देश दिए कि वो इस टूर्नामेंट को शानदार तरीके से सम्पन्न करवाएं, क्योंकि इसके बाद मार्च में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी भी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी करने जा रही है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, डीन एकेडमिक्स डॉ रामदर्शन फौगाट, डॉ सुरेंद्र खीचड़, डॉ महेश राजपूत, डॉ अनिल कड़वासरा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button