सूरजगढ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के लोहारू रोड स्थित आदर्श समाज समिति के कार्यालय में गजानन्द कटारिया की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्व में शांति का संदेश देने वाले, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर सोमवार को शाम 5:00 बजे अंजनी भवन, वार्ड नंबर 8, सूरजगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी,थियोसोफिस्ट, महिला अधिकारों की समर्थक, लेखक, वक्ता एवं भारत देश प्रेमी डॉ. श्रीमती एनी बेसेंट व स्वतंत्रता सेनानी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री,गुदड़ी के लाल, सादगी के प्रतीक और महान व्यक्तित्व के धनी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। आदर्श समाज समिति(इंडिया) द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। और संगठन द्वारा शांति के दूत महात्मा गांधी को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठाई जाएगी। इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखा जायेगा। महात्मा गांधी, डॉ.श्रीमती एनी बेसेंट और लाल बहादुर शास्त्री तीनों ही देश के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी रहे हैं. तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती एक साथ मनाना संगठन के लिए गौरव की बात होगी। बैठक में रणवीर सिंह, धर्मपाल गाँधी, गजानंद कटारिया,रामेश्वर लाल, कपिल कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार नरनोलिया, राकेश कुमार, राजू कुमावत बबलू, दिनेश कुमार, भीम कुमावत. बिल्लू मेघवाल, अमित कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।