ताजा खबरसीकर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष मतगणना के दिए निर्देश

मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून 2024 को निश्चित की गई है। सीकर लोकसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना 4 जून को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में की जाएगी। इस संबंध में मतगणना कार्मिकों की द्वितीय ट्रेनिंग शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में संपन्न हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर कमर चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया की मतगणना ट्रेनिंग के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।इस दौरान मतगणना प्रशिक्षण प्रभारी बलदेवाराम बोजक सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button