चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का निस्तारण उसी दिन करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि अधिकारी जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं समाधान शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले परिवादों का निस्तारण उसी दिन किया जाना सुनिश्चित करें तथा इन परिवादों के निस्तारण की रिपोर्ट उसी दिन शाम 5.30 बजे व्यक्तिशः उपस्थित होकर जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।