एन.आर.डी.डी. स्पोर्ट्स मीट 2024 का हुआ रंगारंग समापन्न
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर नोरंगराम दयानंद ढूकिया शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 10 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एन.आर.डी.डी. स्पोर्ट्स मीट 2024 का भव्य समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने शिरकत की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया प्रमोद जानू पार्षद बुधराम सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, अमित कुमार क्षेत्रीय अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, महेंद्र चंदवा, हर्ष लांबा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जहां छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। वहीं राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहित व छात्रा सोनू को सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उप विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक छात्र अनीश खान ने जीता। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि आज मुझे मेरे मेडिकल कॉलेज दिल्ली एम्स के दिन याद आ गए हैं, जहां पर ऐसी ही सह शैक्षिक गतिविधियां आयोजित होती थी। पैरामेडिकल शिक्षण संस्थान में ऐसी विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होना मुश्किल से ही देखने को मिलता है। वही जो खेल लुप्त हो रहे हैं इस मीट्स में उनका भी आयोजन किया किया जाना भी सराहनीय है। इस अवसर पर संस्थान सचिव डॉ संदीप ढूकिया ने बच्चों से मोबाइल फोन पर गेम खेलने की बजाय शारीरिक खेलों पर ध्यान देने का आग्रह किया। वहीं संस्थान निदेशक दयानंद सिंह ढूकिया ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शैक्षणिक निदेशक सुनीता ढूकिया ने विजेताओं एवं उप विजेताओं को बधाई प्रेषित की। वही कार्यक्रम में लालचंद ढूकिया, विकास ढूकिया, पियूष ढूकिया, मधुर ढूकिया एवं समस्त स्टाफ की गरिमा मयी उपस्थिति रही।