सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद क्लीन सीकर मूवमेंट के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा शहर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रखा है। जिसके अन्तर्गत नगर परिषद एवं वी वॉइस लेब्स प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में सीकर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को शहर के कई स्थानों से पॉलिथिन जब्त कि गई, जिसमें सब्जी मण्डी, बस डिपो व बजाज सर्किल से बडी मात्रा में पॉलिथिन जब्त कि गई व 500 डिस्पोजल व दर्जन भर दुकानदारों के चालान काटे गये।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा व अग्निशमन अधिकारी प्रभारी अधिकारी सम्पत नारायण के निर्देशन में कर्मचारी मांगीलाल, सुरेश कुमार, हिमांशु, ओमप्रकाश की उपस्थिति में कार्यवाही की गई और आगे भी जारी रहेगी ।